पांच जिलों में कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं, एक मरीज की मौत

0
183

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के दस मामले एक दिन पहले आए नए मामलों से अधिक दर्ज किए गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। अब राज्य में मात्र 482 कोरोना के मामले एक्टिव रह चुके हैं। कोविड के मामलों का रिकवरी प्रतिशत 95.68 तक पहुंच चुका है। पांच जनपदों में कोविड 19 का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। कई दिनों से सबसे ज्यादा मामले देहरादून में दर्ज हो रहे हैं, आज आए मामलों में भी देहरादून ही पहले नंबर पर है।

YOU MAY ALSO LIKE

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में कोरोना के 40 मामले सामने आये हैं। देखें जनपदवार कोरोना के दर्ज किए गए नए पाॅजीटिव केस….

उतरकाशी 00
टिहरी 00
बागेश्वर 00
पिथौरागढ 00
चंपावत 00
नैनीताल 01
ऊधमसिंह नगर 02
रुद्रप्रयाग02
चमोली 03
पौड़ी 06
अल्मोड़ा 04
हरिद्वार 09
देहरादून 13