/ May 08, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 यात्री थे सवार, गंगोत्री के पास हुआ हादसा

UTTARKASHI HELICOPTER CRASH: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री मार्ग पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें 7 यात्री सवार थे। यह हादसा गंगनानी से आगे नाग मंदिर के पास भागीरथी नदी के किनारे हुआ। हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक का था और इसमें पांच महिलाएं, दो पुरुष और एक पायलट शामिल थे। मृतकों में दो यात्री आंध्र प्रदेश के और चार महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। हेलिकॉप्टर देहरादून से गंगोत्री के लिए रवाना हुआ था।

UTTARKASHI HELICOPTER CRASH
UTTARKASHI HELICOPTER CRASH

UTTARKASHI HELICOPTER CRASH: रेस्क्यू जारी 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, आर्मी, आपदा प्रबंधन की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT), एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दुर्गम क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से जारी है। राहत कार्यों में प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है, लेकिन घटनास्थल का कठिन इलाका राहत कार्यों में चुनौती बन रहा है। उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा का दौर चल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

UTTARKASHI HELICOPTER CRASH
UTTARKASHI HELICOPTER CRASH

इससे पहले भी पांच मई को एक और हेलिकॉप्टर को खराब मौसम की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। यह हेलिकॉप्टर बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर देहरादून जा रहा था। पीपलकोटी से चमोली के बीच मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर को गोपेश्वर पुलिस मैदान में लैंड कराना चाहा गया, लेकिन वहां वाहनों की मौजूदगी के चलते पायलट ने खेल मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग की। उस वक्त मैदान में निर्माण कार्य चल रहा था और बैडमिंटन इनडोर हॉल भी बन रहा था, इसके बावजूद पायलट ने सतर्कता से हेलिकॉप्टर को सुरक्षित उतार दिया था। कुछ समय बाद मौसम सामान्य होने पर हेलिकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हुआ।

UTTARKASHI HELICOPTER CRASH
UTTARKASHI HELICOPTER CRASH

सीएम धामी ने भी जाताय दुख

इस हादसे पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने भी दुख जाताया है, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND MOCK DRILL
UTTARAKHAND MOCK DRILL

अब उत्तराखंड में प्रदेश भर में होगी मॉक ड्रिल,आपात स्थिति के लिए किया जाएगा तैयार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.