/ Aug 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARKASHI DHARALI CLOUDBURST: उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 की सुबह बादल फटने की घटना ने विकराल रूप ले लिया, जब खीरगंगा नाले में अचानक बाढ़ आ गई और पानी के साथ आया मलबा गांव में घुस गया। यह आपदा गंगोत्री धाम के पास घटी, जहां तेज बारिश के बाद खीरगंगा नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ा और उसके साथ भारी मलबा धराली गांव की ओर बह आया। गांव का मुख्य बाजार क्षेत्र मलबे के ढेर में तब्दील हो गया, कई दुकानें और होटल पूरी तरह तबाह हो गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह तेज बहाव से पानी और मलबा गलियों में घुस गया, जिससे कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। कुछ लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। धराली गांव के बाजार क्षेत्र को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। कई होटलों और दुकानों में पानी और मलबा भर गया है, जिससे करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।(UTTARKASHI DHARALI CLOUDBURST)
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और सेना की टीमें तुरंत प्रभावित क्षेत्र में पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे अत्यंत दुखद और पीड़ादायक घटना बताया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए। सेना की इबेक्स ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची है और हालात का जायजा लेने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर सहायता में जुटी हुई है। (UTTARKASHI DHARALI CLOUDBURST)
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.