Home देहरादून उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण तीन दिनों तक पहाड़ (Uttarakhand Weather update) से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी के आसार है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि, अगले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में शीतलहर के साथ ही घना कोहरा पड़ेगा, तो कहीं हल्की धूप खिली है।

यह भी पढ़ें:
government of india issued advisory
केंद्र सरकार ने टीवी चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- हिंसक वीडियो दिखाना करे बंद

Uttarakhand Weather update: इन जिलो में होगी हल्की बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Uttarakhand Weather update) हो गया है। ऐसे में जबरदस्त ठंड पड़ने के आसार हैं। वहीं जिला प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और बृहस्पतिवार को चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तो वहीं देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें:
इस गांव के लोगों को रातों रात आखिर कौन निगल गया?

कड़ाके की ठंड के चलते शिक्षा विभाग ने मैदानी इलाकों में कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिये हैं।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version