/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

नए साल से पहले उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड, पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

UTTARAKHAND WEATHER UPDATE: उत्तराखंड में क्रिसमस और नए साल से पहले ठंड का असर और तेज हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देहरादून, मसूरी, धनोल्टी, और चकराता समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, और अल्मोड़ा जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

UTTARAKHAND WEATHER UPDATE
WEATHER ALERT UTTARAKHAND

UTTARAKHAND WEATHER UPDATE: मौसम का बदला पैटर्न

 इस साल दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहा है, जबकि आमतौर पर नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर की शुरुआत में ही बर्फबारी शुरू हो जाती थी। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून के बाद बारिश न होने की वजह से मौसम के पैटर्न में बदलाव देखने को मिला है। देहरादून, मसूरी, और धनोल्टी जैसे इलाकों में बादल छाए हुए हैं। बर्फबारी की संभावना ने पर्यटकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर यहां बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है।(UTTARAKHAND WEATHER UPDATE)

ये भी पढिए-

NATIONAL FARMERS DAY
NATIONAL FARMERS DAY

आज मनाया जा रहा है राष्ट्रीय किसान दिवस, चौधरी चरण सिंह को समर्पित आज का दिन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.