Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके चलते राज्य में आगामी पांच दिनों तक मौसम में बदलाव (Uttarakhand Weather News) देखने को मिल सकता है। वहीं इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें जहां एक तरफ पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी तो वहीं निचले क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: |
---|
इस गांव को क्यों कहा जाता है आईएएस की फैक्ट्री? |
Uttarakhand Weather News: इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों (Uttarakhand Weather News) में बारिश की संभावना है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी। साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
वहीं, ये भी बताया गया है कि कम ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 19 मार्च को भी राज्य के कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com