/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND WEATHER: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार यह बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है, जो 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राज्य में सक्रिय रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। बारिश और ओलावृष्टि की वजह से इन इलाकों में सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं और कहीं-कहीं मलबा भी गिर सकता है। ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के सात जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इन पहाड़ी जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और ओलावृष्टि की संभावना है। कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मैदानी जिलों की बात करें तो देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन यहां बारिश नहीं होगी और मौसम शुष्क ही बना रहेगा।
देहरादून में आज अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के पास रहने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने को कहा है। प्रशासन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। 16 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड सहित पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और तूफान जैसी स्थितियां बना सकता है। ऐसे में राज्य के कई इलाकों में मौसम के बिगड़ने की पूरी संभावना बनी हुई है।
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, जानिए किन फैसलों पर लगी मुहर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.