आखिर क्यों वोट दे रहा है उत्तराखंड भाजपा को ?

0
268
devbhoomi

आखिर क्यों वोट दे रहा है उत्तराखंड भाजपा को ? सरकार और समाचार E02

भाजपा के पास कॉंग्रेस के मुकाबले 28 सीट ज़्यादा भले ही हों लेकिन ज़रा वोटों के आँकड़ों पर गौर कीजिए. भाजपा को मिले 23 लाख 83 हज़ार 838 वोट और कॉंग्रेस को मिले 20 लाख 38 हज़ार 509 वोट. महज 3 लाख 45 हज़ार 329 वोटों से जीती है भाजपा, जहाँ उत्तराखंड मे कुल मतदाता 60,82,823 हैं जिनमे से इन चुनावों मे 65.37% ने मतदान किया. ये अंतर बहुत कम है. महज 6.4% वोटों से हराया भाजपा ने कॉंग्रेस को.

हवा मे उड़ते रंग ओ गुलाल के साथ ढोल-दमाउँ और नगाड़ों की आवाज़ इस हक़ीकत से ध्यान खीच सकती है लेकिन इसे झुठला नहीं सकती. कॉंग्रेस निश्चित तौर पर इस छोटे से अंतर को येन केन प्रकारेन पाटने की कोशिश करेगी. और “जनता की याददाश्त बहुत कमजोर होती है” की पारंपरिक सोच के तहत यदि प्रदेश भाजपा ने “चुनावी वर्ष मे कार्य करेंगे” की नीति अपनाई तो कॉंग्रेस शायद मामूली से प्रयास से ही इस मामूली अंतर को पाट लेगी.