/ Mar 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND STF ARREST FUGITIVE: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साल से फरार 25 हजार के इनामी अपराधी गुरदीप सिंह को हिमाचल प्रदेश के ऊना से गिरफ्तार कर लिया। गुरदीप सिंह पर 2020 में रुद्रपुर में लाखों की ठगी और धोखाधड़ी का आरोप था। गिरफ्तारी के समय वह हिमाचल में फर्जी नाम और आधार कार्ड के जरिए परिवार समेत छिपकर रह रहा था। एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने लंबे समय से फरार गुरदीप सिंह को ट्रैक किया और हिमाचल के ऊना जिले में उसकी पहचान स्थापित की। इसके बाद टीम ने उसे दबोच लिया।
गुरदीप सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर मेरठ निवासी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल रक्षित कुमार को मकान और प्लॉट दिखाने के नाम पर ठग लिया था। उसने 27,37,000 रुपये की धोखाधड़ी की थी, जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली में 22 नवंबर 2020 को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद से ही वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के दौरान गुरदीप सिंह बॉबी ठाकुर नाम से रह रहा था। उसने पहचान छिपाने के लिए हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में नया आधार कार्ड बनवा लिया था। अपराधी की लोकेशन ट्रेस कर उसे ऊना से गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी, अ.उ.नि. प्रकाश भगत, हे.का. जगपाल सिंह और हे.का. सुरेंद्र सिंह कनवाल शामिल थे। रुद्रपुर पुलिस टीम से उ.नि. देवेंद्र सिंह मेहता और आरक्षी अजय रावत ने भी इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। गिरफ्तार अपराधी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। (UTTARAKHAND STF ARREST FUGITIVE)
चारधाम यात्रा 2025: बस-टैक्सी का किराया और केदारनाथ हेली सेवा हो सकती है महंगी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.