/ Sep 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND STF: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की साइबर थाना कुमाऊँ टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सोलन (हिमाचल प्रदेश) से उस साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त कुलपति को व्हाट्सएप कॉल पर “डिजिटल अरेस्ट” में रखकर 1.47 करोड़ रुपये की ठगी की थी। अगस्त 2025 में नैनीताल निवासी पीड़िता को अज्ञात व्यक्तियों ने महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग का अधिकारी बनकर कॉल किया। आरोपियों ने कहा कि उनके नाम पर खुले बैंक खाते में 60 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग हुई है और इस मामले में केस दर्ज है।
खातों का सत्यापन कराने के नाम पर पीड़िता को लगातार 12 दिनों तक व्हाट्सएप कॉल पर डिजिटल अरेस्ट में रखा गया और डराकर अलग-अलग खातों में 1.47 करोड़ रुपये स्थानांतरित करा लिए गए। इस गंभीर प्रकरण पर एसएसपी STF नवनीत सिंह के निर्देशन में जांच शुरू हुई। एएसपी स्वप्न किशोर और डीएसपी अंकुश मिश्रा के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना कुमाऊँ के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार व टीम ने बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और व्हाट्सएप डेटा का विश्लेषण किया। डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी राजेन्द्र कुमार पुत्र सोमनाथ, निवासी बद्दी (सोलन, हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया। उसका स्थायी पता यमुनानगर, हरियाणा है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी से 3 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 2 चेकबुक, 10 खाली/हस्ताक्षरित चेक, 3 डेबिट कार्ड, 4 फर्म की मोहरें, एक वाई-फाई राउटर, बिजनेस कार्ड, जीएसटी और उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज बरामद किए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी जून से अगस्त 2025 तक लाखों रुपये का लेन-देन कर चुका है। आरोपी और उसके साथियों ने पीड़िता को बताया कि उनके नाम पर मनी लांड्रिंग केस दर्ज है। उन्हें कहा गया कि वे किसी से संपर्क न करें और लगातार व्हाट्सएप कॉल पर बने रहें। डर के माहौल में पीड़िता को डिजिटल अरेस्ट की स्थिति में रखते हुए उनसे भारी धनराशि ठगी गई।
एसएसपी STF नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के फर्जी निवेश, यूट्यूब लाइक-सब्सक्राइब ऑफर, टेलीग्राम आधारित वेबसाइट, डबल मनी स्कीम, फर्जी कस्टमर केयर नंबर या अजनबी कॉल्स पर भरोसा न करें। कोई भी संदेहास्पद गतिविधि दिखने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम थाना से संपर्क करें। वित्तीय साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
फर्जी ट्रस्ट बनाकर साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े तार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.