/ Jul 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND SKILL DEVELOPMENT: सचिवालय में हुई कौशल विकास और श्रम विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ा जाए और सभी संबंधित विभागीय सचिव आपस में समन्वय बनाकर ठोस रणनीति पर काम करें। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि सचिवों के साथ बैठक कर युवाओं को कौशल और रोजगार से जोड़ने की ठोस रणनीति 10 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि कौशल विकास को इन्क्यूबेशन और ग्रोथ सेंटरों से जोड़ा जाए ताकि युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर स्वरोजगार और निजी क्षेत्र के लिए तैयार किया जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य के प्रत्येक जनपद में स्थानीय लोगों को प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, मिस्त्री जैसे कार्यों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए प्रशिक्षण कोर्स उद्योगों की वर्तमान मांग और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किए जाएं। प्रशिक्षण केंद्रों में अत्याधुनिक मशीनें, प्रयोगशालाएं और स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना सुनिश्चित की जाए।
राज्य में बनाए जा रहे ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि वे वास्तव में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और अवसर देने में सक्षम हों। मुख्यमंत्री ने कौशल विकास विभाग को यह भी निर्देश दिया कि हर वर्ष कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया और कितनों को रोजगार मिला, इसका विवरण सहित रिपोर्ट दी जाए और आगे की दीर्घकालिक योजना का खाका भी 10 दिनों के भीतर प्रस्तुत किया जाए।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु विशेष कौशल विकास केंद्रों की स्थापना की जाए। इसके अलावा प्रदेश के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में ‘स्किल ऑन व्हील्स’ वैन की शुरुआत की जाए जिससे प्रशिक्षण और अवसरों को घर-घर तक पहुँचाया जा सके। इस समीक्षा बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, सी. रविशंकर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, ये सेक्टर्स हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.