/ Apr 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND PMGSY PHASE 4: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बीते वित्तीय वर्ष में 814 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा किया गया। राज्य सरकार के प्रयासों को देखते हुए केंद्र सरकार ने योजना के तीसरे चरण में स्वीकृत नौ पुलों के निर्माण के लिए भी बजट जारी कर दिया है। वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत ₹900 करोड़ के वित्तीय लक्ष्य के मुकाबले ₹933 करोड़ खर्च किए गए, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में ₹133 करोड़ अधिक है। इसके साथ ही, राज्य में सड़कों के निर्माण की उपलब्धि भी 2023-24 की तुलना में 206 किलोमीटर अधिक रही।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत नौ पुलों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने ₹40.77 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। विभाग ने चौथे चरण के तहत राज्य की 1,490 सड़कविहीन बसावटों की पहचान कर पहले चरण में लगभग 8,500 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का सर्वे पूरा कर लिया है। इसके साथ ही, डीपीआर तैयार करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष निरीक्षण एप विकसित किया गया है, जिससे फील्ड अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षणों को नियमित रूप से दर्ज किया जा रहा है और उच्चाधिकारियों को मार्गों की गुणवत्ता की निगरानी करने में सुविधा मिल रही है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत वर्ष 2000 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी, जिसके तहत पहले तीन चरणों में 500 से अधिक की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में इस योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से दूरदराज की बसावटों को सड़क से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष में विभाग ने उल्लेखनीय कार्य किया है और अब चौथे चरण में शेष बसावटों को हर मौसम में चलने योग्य सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
कुट्टू के आटे की बिक्री पर उत्तराखंड सरकार सख्त, बिना लायसेंस नहीं बेचा जाएगा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.