Home काम की खबर Breaking News: Uttarakhand PCS के ये 16 ऑफिसर बने IAS, देखें Notification

Breaking News: Uttarakhand PCS के ये 16 ऑफिसर बने IAS, देखें Notification

0

देहरादून, ब्यूरो। लंबे समय से उत्तराखंड (Uttarakhand) के 16 अफसरों को IAS में प्रमोट करने की फाइल केंद्र सरकार को भेजी गई थी। इसमें आज बड़ा अपडेट आया है। उत्तराखंड (Uttarakhand PCS) के इन 16 अफसरों को प्रमोट कर IAS बना दिया गया है। केंद्र सरकार ने आज इस संबंध में नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है।

Uttarakhand PCS के 16 अधिकारियों को प्रमोट कर IAS बना दिया गया है। आज मंगलवार 23 अगस्त 2022 को भारत सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार PCS कैडर के 16 अफसरों को प्रमोट कर IAS कैडर दे दिया गया है।

Uttarakhand PCS

Uttarakhand PCS के ये ऑफिसर बने IAS

पदोन्नति का इंतजार कर रहे Uttarakhand PCS कैडर के अधिकारी योगेंद्र यादव, उदय राज सिंह, वंशीधर तिवारी, झरना कमठान, रुचि मोहन रयाल, उमेश नारायण पांडे, राजेंद्र कुमार, ललित मोहन रयाल, कामेंद्र सिंह, आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडे, देवकृष्ण तिवारी, मेहरबान सिंह बिष्ट और आलोक कुमार पांडे को PCS से IAS कैडर में प्रमोशन किया गया है।

देखें PCS ऑफिसर की पदोन्नति का Notification :

यह भी पढ़ें: ITBP vehicle accident में उत्तराखंड का एक और लाल हुआ बलिदान

Exit mobile version