/ Jan 01, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND NEW ROADWAYS BUSES: साल 2026 की शुरुआत उत्तराखंड के निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ी सौगात के साथ हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित अपने कैंप कार्यालय से उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की गई 112 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के सड़क पर उतरने से न केवल पहाड़ के दुर्गम रास्तों पर सफर आसान होगा, बल्कि मैदानी इलाकों से आने वाले यात्रियों को भी आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

इस भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुल 112 बसों को जनता को समर्पित किया। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम की अपनी 100 नई बसें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, यात्रियों की बदलती जरूरतों और आरामदायक सफर की मांग को देखते हुए 10 वातानुकूलित (एसी) और 2 स्लीपर अनुबंधित बसों को भी बेड़े में जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए साल के मौके पर यह हम सभी के लिए गर्व और खुशी का क्षण है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन बसों के संचालन से राज्य का ट्रांसपोर्ट सिस्टम पहले से कहीं अधिक मजबूत होगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकेंगी।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि शामिल की गई ये नई बसें अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन बसों में जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और फ्लीट मॉनिटरिंग जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इसके अलावा, ई-टिकटिंग की सुविधा से यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी और पारदर्शिता भी बनी रहेगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बहुत जल्द निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा, जो प्रदूषण मुक्त उत्तराखंड की दिशा में एक अहम कदम होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में 13 से अधिक नए बस अड्डों और कार्यशालाओं का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, 14 अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य जारी है, जिनमें 4 अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) भी शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम की स्मारिका ‘अनवरत’ और सड़क सुरक्षा पर आधारित एक कैलेंडर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, एमडी परिवहन निगम एवं अपर सचिव रीना जोशी तथा परिवहन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

चारधाम यात्रा मार्गों पर बनेंगे 10 आपातकालीन शेल्टर, वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के जरिए होगा काम
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.