108 चलाने वाले ड्राइवरों के शोषण पर यूकेडी ने उठाया अहम कदम

0
168
devbhoomi

देहरादून (संवाददाता- अरूण सैनी) : 108 चलाने वाले ड्राइवरों के शोषण पर उत्तराखंड क्रांति दल ने एक अहम कदम उठाया है। उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा 108 चलाने वाले ड्राइवर के शोषण का पर्दाफाश

YOU MAY ALSO LIKE

करते हुए मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि 108 चलाने वाले ड्राइवर के तनख्वाह से टायर घिस जाने के नाम पर पैसे काटे जा रहे हैं और एक कर्मचारी से लगभग 4000 , 3000,  6000 और 7000 रुपए काटे जा रहे हैं। आपको बता दें कि 108 एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर की सैलरी मात्र ₹10000 प्रति महीने होती है। उनकी सैलरी से यदि इतने रुपए काटे जा रहे हैं तो उनको बचता ही क्या है। आगे उन्होंने कहा की उत्तराखंड क्रांति 108 के ड्राइवरों के साथ हो रहे शोषण का पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है।

वहीं 108 के जीएम प्रोजेक्ट अनिल शर्मा ने बताया कि 108 का एक टायर 40000 से 45000 किलोमीटर तक चलता है, लेकिन ड्राइवर की लापरवाही के कारण टायर जल्दी घिस जाता है। जब ड्राइवर से इस बात पर प्रश्न पूछा जाता है तो वे निरुत्तर हो जाते हैं इसलिए उनकी तनख्वाह से कुछ पैसे काट लिए जाते हैं। साथ ही साथ अनिल शर्मा ने बताया कि यह पुराने समय से होते आ रहा है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here