उत्तराखंड को जल्द मिलने वाली हैं पहली महिला सीएस, ये वरिष्ठ IAS बनेंगी मुख्य सचिव?

0
364
उत्तराखंड को जल्द मिलने वाली हैं पहली महिला सीएस, ये वरिष्ठ IAS बनेंगी मुख्य सचिव?

उत्तराखंड को जल्द मिलने वाली हैं पहली महिला सीएस, ये वरिष्ठ IAS बनेंगी मुख्य सचिव?

  • वर्तमान मुख्य सचिव पहले केंद्र से आए थे उत्तराखंड अब फिर केंद्र में रक्षा सचिव बनने के लगाए जा रहे कयास

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में भाजपा को एक बार फिर से बम्पर बहुमत की सरकार मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी भी अब उपचुनाव जीतकर विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण कर चुके हैं। अब फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल एक बार फिर से होने हैं। इसी कड़ी में छन-छनकर खबरें आ रही हैं कि प्रदेश की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव की अहम जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

https://youtu.be/ksV0ucYglMc

ऐसा नहीं है कि पहले आईएएस राधा रतूड़ी उत्तराखंड की सीएस नहीं बन सकती थी। पहले जब उनके सीएस बनने का नंबर आया तो कुछ नेताओं ने उनका विरोध किया था। केंद्र से करीब एक साल से भी कम समय पहले उत्तराखंड आए और पहले उत्तराखंड में ही लंबे समय तक कई महत्वपूर्ण विभागों के सचिव रहे और फिर मुख्य सचिव बने डाॅ. एसएस संधू अब फिर से केंद्र जाने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार उन्हें रक्षा सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। अब देखना होगा कि प्रदेश में किस आईएएस अफसर को सीएस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उत्तराखंड में वैसे तो हर छह-सात माह या फिर कई बार एक या डेढ़ साल बाद प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलता रहा है। कई आईएएस अफसरों के भी धामी सरकार अगले कुछ दिनों पत्ते फेंट सकती है। अगर सीएस डाॅ. एसएस संधू केंद्र की राह चले तो करीब-करीब यह तय माना जा रहा है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को सीएस की गद्दी सौंपी जाएगी। देखना यह भी होगा कि राधा रतूड़ी की राह में इस बार कोई फिर से रोड़े अटकाता है या नहीं।