दून में लगी राशन देने वाली पहली ATM मशीन, अब ATM से मिलेगा सस्ते गले का राशन

0
225
दून के इस इलाके में लगी राशन देने वाली पहली ATM मशीन, ऐसे मिलेगा अब सस्ते गले का राशन

दून के इस इलाके में लगी राशन देने वाली पहली ATM मशीन, ऐसे मिलेगा अब सस्ते गले का राशन 

First ATM machine to give ration installed in this area of ​​Doon, now you will get cheap throat ration

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में भी जल्द एटीएम मशीनों से सस्ते गल्ले वाला राशन मिलने लगेगा। उत्तराखंड देश का तीसरा ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां फूड ग्रेन एटीएम लगाए जा रहे हैं। इसी कवायद को धरातल पर उतारने की मुहिम तेज हो चुकी है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के धर्मपुर क्षेत्र में ऐसा ही एक एटीएम स्थापित कर दिया गया है। जल्द ही अन्य इलाकों में भी फूड ग्रेन एटीएम स्थापित किए जाएंगे। जिस तरह एटीएम से पैसे निकालते हैं ठीक उसी तरह इन फूड ग्रेन एटीएम से अनाज भी निकाला जाएगा। खाद्य सचिव सचिव कुर्वे ने बताया कि यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह ही काम करता है। यह एटीएम बड़े आकार के ड्रमों से जुड़ी रहेगी। राशनकार्ड धारक यहां तय जगह पर अपना अंगूठा लगाएगा। इसके बाद अंगूठा स्कैन होते ही राशनकार्ड धारक के परिवार का पूरा विवरण मशीन में आ जाएगा। इसके बाद मशीन में अनाज का रेट डालकर नकद या आनलाइन जमा करना होगा। फिर मशीन से राशन निकलने लगेगा।

https://youtu.be/ksV0ucYglMc

दून के इस इलाके में लगी राशन देने वाली पहली ATM मशीन, ऐसे मिलेगा अब सस्ते गले का राशन 

First ATM machine to give ration installed in this area of ​​Doon, now you will get cheap throat ration

दून के इस इलाके में लगी राशन देने वाली पहली ATM मशीन, ऐसे मिलेगा अब सस्ते गले का राशन

उत्तराखंड के खाद्य सचिव सचिन कुर्वे के अनुसार, ‘‘विश्व खाद्य कार्यक्रम खास प्रोजेक्ट तहत देहरादून के धर्मपुर क्षेत्र में फूड ग्रेन एटीएम लग चुका है। जल्द ही इस फूड ग्रेन एटीएम से राशनकार्डधारकों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा। यहां सफल प्रयोग के साथ ही अन्य मैदानी जिलों में भी इस तरह की एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी।’’ उत्तराखंड के खाद्य सचिन कुर्वे ने बताया कि यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह ही है। इस पर एटीएम की तरह ही स्क्रीन लगी होती है। यह एटीएम मशीन बड़े आकार के भंडार ड्रमों से जुड़ी रहेगी। राशन कार्डधारक यहां आकर तय स्थान पर अंगूठा लगाएंगे। अंगूठा स्कैन होते ही स्क्रीन पर राशन कार्डधारक का पूरा ब्योरा आ जाएगा। इसके बाद मशीन में अनाज का मूल्य नकद रूप में डालकर या ऑनलाइन जमा कराना होगा। इसके बाद ही लोग मशीन से राशन पा सकेंगे। यह मशीन शुरू होने से लोगों को राशन की दुकानों के अब चक्कर नहीं काटने होंगे। लोग जब चाहें तब अपनी जरूरत के अनुसार अपने परिवार के खाते से राशन पैसों की तरह निकाल सकते हैं।