उत्तराखंड की मानसी ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अब इस देश में दिखायेंगी दम
Uttarakhand’s Mansi won gold in the National Championship, now she will show her strength in this country
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के नाम एक और उपलब्धि लगी है। कॉलेज की होनहार एथलेटिक्स मानसी ने नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। आज नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की मानसी नेगी ने स्वर्ण पदक जीतकर जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिये अपना टिकट पक्का कर लिया है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंसी विंग की प्रशिक्षु मानसी ने गुजरात में चल रही चैंपियनशिप के अंतिम दिन आज बालिका वर्ग की 10 किमी वॉक रेस स्पर्धा में 49:54 सेकंड के टाइमिंग के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
https://youtu.be/mpcZT9Fsj3s
मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि इस जीत के साथ ही मानसी अब 1 से 6 अगस्त 2022 तक कोलंबिया में होने वाली जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम से प्रतिभाग करेंगी। यह मानसी की पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। इससे पहले वे इसी साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20किमी वॉक रेस में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। मानसी की इस उपलब्धि से उत्तराखंड के एथलेटिक्स संघ और खेल प्रेमियों में उत्साह है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की एक और होनहार ने राज्य के साथ ही कॉलेज का भी नाम रोशन किया है। उत्तराखंड की मानसी ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अब इस देश में दिखायेंगी दम (Uttarakhand’s Mansi won gold in the National Championship, now she will show her strength in this country)