/ Jul 21, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील

UTTARAKHAND HEAVY RAIN: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने चेतावनी भरे संकेत दिए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 21 जुलाई से 26 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि लगातार सक्रिय मानसून के चलते अगले पांच दिन राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कुमाऊं के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट भी लागू किया गया है।

UTTARAKHAND HEAVY RAIN
UTTARAKHAND HEAVY RAIN

UTTARAKHAND HEAVY RAIN: मौसम की स्थिति और अलर्ट की गंभीरता

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विशेष रूप से नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में अति भारी वर्षा (UTTARAKHAND HEAVY RAIN) की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून का अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

UTTARAKHAND HEAVY RAIN
AI द्वारा बनाई गई तस्वीर

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने ने अपने वीडियो संदेश में जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी हालत में नदी-नालों के पास न जाएं। उन्होंने बताया कि मैदानी और पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश से भूस्खलन, सड़कों पर मलबा, बाढ़ और जलभराव जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। प्रशासन ने  सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने और आपदा से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने भी सभी जिलों के अधिकारियों को पत्र भेजकर राहत और बचाव टीमें तैयार रखने को कहा है। विशेष रूप से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

ये भी पढिए-

2006 MUMBAI TRAIN BLASTS
2006 MUMBAI TRAIN BLASTS

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में 12 आरोपियों को किया बरी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.