/ Nov 06, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन, सैनिक कल्याण विभाग का होगा पुनर्गठन, सीएम धामी ने की कई बड़ी घोषणाएं

UTTARAKHAND EX SERVICEMEN CONFERENCE: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर हल्द्वानी के एम.बी.पी.जी. कॉलेज प्रांगण में आयोजित ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग के पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि हर सैनिक परिवार तक योजनाओं का लाभ सहज रूप से पहुँच सके। मुख्यमंत्री धामी ने उपस्थित पूर्व सैनिकों पर पुष्पवर्षा कर राज्य निर्माण व राष्ट्र सेवा में उनके योगदान के लिए सम्मान व्यक्त किया।

UTTARAKHAND EX SERVICEMEN CONFERENCE
UTTARAKHAND EX SERVICEMEN CONFERENCE

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हर परिवार गर्व से कह सकता है कि उसके घर से कोई न कोई भारत माता की सेवा में समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वास्तव में वीरभूमि है, जहाँ की माटी में राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना रची-बसी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी में जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों एवं आवासीय भवनों के पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा, जिससे पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकेंगी।

UTTARAKHAND EX SERVICEMEN CONFERENCE
UTTARAKHAND EX SERVICEMEN CONFERENCE

मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीद सैनिकों की नारियों को आवासीय भवन निर्माण के लिए दी जाने वाली सहायता राशि ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख की जा रही है। साथ ही हल्द्वानी में सैनिकों के 150 बच्चों के लिए एक आधुनिक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, जिससे सैनिक परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवासीय सुविधा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों का जीवन अनुशासन, समर्पण और बलिदान की मिसाल है। उन्होंने कहा कि “सैनिक कभी पूर्व सैनिक नहीं होता, वह सदैव सैनिक ही रहता है।” उन्होंने यह भी कहा कि देश में राष्ट्रविरोधी सोच का कोई स्थान नहीं है।

UTTARAKHAND EX SERVICEMEN CONFERENCE
UTTARAKHAND EX SERVICEMEN CONFERENCE

UTTARAKHAND EX SERVICEMEN CONFERENCE

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऑपरेशन सिंधु मेघ में स्वदेशी ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों की सफलता का विशेष उल्लेख किया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने जनपद नैनीताल की 31 और ऊधमसिंह नगर की 13 वीर नारियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस भव्य सम्मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीरांगनाओं और उनके परिजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी नवीन वर्मा, सुरेश भट्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए-

DEHRADUN ACCIDENT
DEHRADUN ACCIDENT

देहरादून में खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.