Home Crime उत्तराखंड डीजीपी की बड़ी कार्रवाई..यात्रियों से बदसलूकी करने वाला पुलिस कर्मी निलंबित

उत्तराखंड डीजीपी की बड़ी कार्रवाई..यात्रियों से बदसलूकी करने वाला पुलिस कर्मी निलंबित

0

देहरादून/बड़कोट, ब्यूरो। चारधाम यात्रा तीन मई से शुरू हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश में यात्रियों की भीड़ भी उमड़ रही है। चारधाम क्षेत्र में व्यवस्थाएं बनाने में पुलिस को भी देर रात तक मेहनत करनी पड़ रही है। बड़कोट उत्तरकाशी में कुछ यात्रियों के साथ एंट्री को लेकर तीखी बहस के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें पुलिस और यात्रियों के बीच नोंक-झोंक होती हुई दिख रही है। वीडियो में यात्री पुलिसकर्मी के नशे में होने की बात भी कर रहे हैं। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने एक्शन ने लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को यात्रियों से अभद्रता करने के मामले में निलंबित कर दिया है। यह पुलिस कर्मियों और अफसरों के लिए कहीं न कहीं सीधी चेतावनी भी है ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

police karmi

जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ा और नगरपालिका बड़कोट में पुलिसकर्मी के यात्रियों को रोकने और परेशान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार मामले जांच के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को निर्देश दिए हैं। पुलिस जांच में पुलिस कर्मी थाना बड़कोट के दोषी मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस तत्पर है। यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version