/ Dec 06, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

दिल्ली में उत्तराखंड की बसों का संचालन फिर से शुरू, इसलिए लगा था प्रतिबंध

UTTARAKHAND BUSES BACK IN DELHI: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 श्रेणी की बसों का संचालन पिछले 22 दिनों से बंद था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दिल्ली सरकार ने 14 नवंबर को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत इन बसों पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने इन पर लगी पाबंदियां हटा दी हैं। इसके बाद से उत्तराखंड परिवहन निगम की 194 सामान्य और 27 वॉल्वो बसों का संचालन फिर से दिल्ली रूट पर शुरू हो गया है।

UTTARAKHAND BUSES BACK IN DELHI
UTTARAKHAND BUSES BACK IN DELHI

UTTARAKHAND BUSES BACK IN DELHI: यात्रियों को मिलेगी राहत

इससे पहले, बीएस-4 बसों के संचालन पर रोक लगने के कारण यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए निजी बसों और टैक्सी का सहारा लेना पड़ रहा था, जिससे उन्हें अधिक किराया चुकाना पड़ता था। इसके अलावा, कई चालक और परिचालक भी बिना काम के घर बैठ गए थे, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को आदेश दिए थे कि जब एक्यूआई 450 के पार जाएगा, तो ग्रैप-4 के तहत कुछ पाबंदियां लगाई जाएंगी। अब इन पाबंदियों को हटाने के बाद, यात्रियों को राहत मिली है और वे फिर से आसानी से दिल्ली जा सकेंगे।

ये भी पढिए-

RISHIKESH RAFTING BASE STATION
RISHIKESH RAFTING BASE STATION

ऋषिकेश में बनेगा आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.