Big Breaking: शादी की शहनाइयां बदली मातम में, 14 की मौत

0
206

टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर एक बड़ी दुर्घटना गई है। यहां शादी की शहनाइयां मातम में तबदील हो गईं हैं। बता दें कि यहां

YOU MAY ALSO LIKE

एक मैक्स दुर्घटना में सवार 16 में से 14 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। बाकी गंभीर रूप से घायल लोगों व चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना बुड़म से लगभग तीन किलोमीटर आगे की है।

आपको बता दें कि मैक्स वाहन संख्या-यूके 04, टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रात लगभग 3 बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। ये सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे। सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर सभी शवों को खाई से बाहर निकाला गया।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here