/ Mar 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन 13 आईएएस, 10 आईपीएस अफसरों के विभाग बदले

UTTARAKHAND ADMINISTRATION TRANSFER: उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 13 आईएएस, 10 आईपीएस, एक पीसीएस और दो सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है।

UTTARAKHAND ADMINISTRATION TRANSFER
UTTARAKHAND ADMINISTRATION TRANSFER

UTTARAKHAND ADMINISTRATION TRANSFER: आईएएस अधिकारियों के बदले गए दायित्व

  • सचिव युगल किशोर पंत को भाषा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है, जबकि उनके अन्य विभाग यथावत रहेंगे।
  • अपर सचिव सोनिका को नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  • आईएएस रीना जोशी को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि यह जिम्मेदारी आईएएस आनंद श्रीवास्तव से वापस ले ली गई है।
  • आनंद श्रीवास्तव कृषि व कृषक कल्याण विभाग देखेंगे।
  • आईएएस मनुज गोयल से ग्राम्य विकास, कृषि व कृषक कल्याण और निदेशक रीप का प्रभार हटाकर उन्हें सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  • आईएएस हिमांशु खुराना को वित्त विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है, जबकि
  • आईएएस अभिषेक रुहेला को कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  • आईएएस निकिता खंडेलवाल से ग्राम्य विकास और निदेशक शहरी विकास का कार्यभार हटाकर उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी, सूराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया है।
  • आईएएस अनुराधा पाल को एपीडी, आईएलएसपी और परियोजना निदेशक यूजीवीएस-रीप का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • वहीं, आईएएस गौरव कुमार से सूचना प्रौद्योगिकी, सूराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी का प्रभार हटाकर उन्हें निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है।
  • नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है, जबकि
  • चमोली के सीडीओ नंदन कुमार को नगर आयुक्त हरिद्वार नियुक्त किया गया है।
  • पीसीएस निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है।
  • सचिवालय सेवा के तहत महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल,
  • जबकि श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग का दायित्व सौंपा गया है।
UTTARAKHAND ADMINISTRATION TRANSFER
UTTARAKHAND ADMINISTRATION TRANSFER

UTTARAKHAND ADMINISTRATION TRANSFER: आईपीएस अधिकारियों के तबादले

  •  रिद्धिम अग्रवाल को आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है,
  • जबकि पूर्व आईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत को मुख्यालय में कार्मिक विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
  • आईपीएस अरुण मोहन जोशी को निदेशक यातायात से हटाकर एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है,
  • जबकि आईजी कार्मिक रहे अनंत शंकर को ट्रेनिंग विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।
  • आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटाकर यातायात निदेशक बनाया गया है।
  • सुरजीत सिंह पंवार को पीएसी से हटाकर एटीसी हरिद्वार में एएसपी नियुक्त किया गया है।
  • जीआरपी एसपी की जिम्मेदारी अब अरुणा भारती को सौंपी गई है।
  • एएसपी जगदीश चंद को नैनीताल का एएसपी बनाया गया है,
  • जबकि लोकजीत सिंह को देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।
  • उप सेनानायक एसडीआरएफ स्वप्न किशोर सिंह को एसटीएफ देहरादून में तैनात किया गया है।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND CNG PNG PRICE REDUCTION
UTTARAKHAND CNG PNG PRICE REDUCTION

यात्रा सीजन से पहले उत्तराखंड में CNG-PNG के दामों में हुआ इतना बदलाव

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.