/ Apr 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में 15 जगहों के नाम बदले, ये रही पूरी लिस्ट

UTTARAKHAND 15 PLACES RENAMED: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तराखंड में 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। सरकार का कहना है कि यह फैसला स्थानीय लोगों की भावनाओं और राज्य की सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि लोग भारतीय संस्कृति से प्रेरित हो सकें और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से सीख लें।

UTTARAKHAND 15 PLACES RENAMED: ये रही पूरी लिस्ट

हरिद्वार जिले में कई स्थानों के नाम बदले गए हैं। भगवानपुर ब्लॉक के औरंगजेबपुर का नाम अब शिवाजी नगर कर दिया गया है। बहादराबाद ब्लॉक के गाजीवाली को अब आर्य नगर के नाम से जाना जाएगा। चांदपुर का नाम बदलकर ज्योतिबाफुले नगर किया गया है। नारसन ब्लॉक के मोहम्मदपुर जट को अब मोहनपुर जट नाम दिया गया है। खानपुर कुर्सली का नया नाम आंबेडकर नगर रखा गया है, जबकि खानपुर ब्लॉक के इदरीशपुर को नंदपुर नाम दिया गया है। इसके अलावा, खानपुर अब कृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर अब विजयनगर के नाम से पहचाना जाएगा।

UTTARAKHAND 15 PLACES RENAMED
UTTARAKHAND 15 PLACES RENAMED

देहरादून जिले में भी कई नाम परिवर्तन(UTTARAKHAND 15 PLACES RENAMED) किए गए हैं। देहरादून नगर निगम के मियांवाला का नाम अब रामजीवाला होगा। विकासनगर ब्लॉक के पीरवाला को केसरी नगर नाम दिया गया है। चांदपुर खुर्द अब पृथ्वीराज नगर के नाम से जाना जाएगा, जबकि सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुर को दक्षनगर नाम दिया गया है। नैनीताल जिले में नवाबी रोड को अब अटल मार्ग के नाम से पहचाना जाएगा। वहीं, पनचक्की से आईटीआई मार्ग को गुरु गोवलकर मार्ग नाम दिया गया है। उधम सिंह नगर जिले में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर अब कौशल्या पूरी कर दिया गया है।

ये भी पढिए-

CM DHAMI BAREILLY EVENT
CM DHAMI BAREILLY EVENT

बरेली में सीएम धामी का सम्मान, उत्तराखंड में UCC लागू करने पर मिली सराहना

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.