उत्तरकाशी की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग, कर्नल कोठियाल ने तैयार किया ये मॉडल

0
147

बाड़ाहाट रही मेरी कर्मभूमि, पार्किंग की समस्या का मॉडल तैयार, जल्द धरातल पर उतारेंगे

कर्नल कोठियाल

उत्तरकाशी (संवाददाता): आज आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी और गंगोत्री से प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने उत्तरकाशी के जोशियाडा में पत्रकारों और स्थानीय जनता के सामने उत्तरकाशी में पार्किंग को लेकर एक तैयार मॉडल को पेश किया। कर्नल कोठियाल जब उत्तरकाशी में निम में आए थे तो तब से पार्किंग की समस्या को उन्होंने देखा था। पिछले लंबे समय से वो आईआईटी रुड़की और केदारनाथ में काम कर चुके कृष्ण कुडियाल के साथ मिलकर इसपर काम कर रहे थे। कुछ दिन पहले उन्होंने ग्राउंड पर जाकर अपनी टीम के साथ इसका निरीक्षण और मुआयना कर नपाई की थी। उसी निरीक्षण और एक्सपर्ट आर्किटेक्ट के साथ मिलकर उन्होंने आज पूरा मॉडल तैयार कर उत्तरकाशी की जनता और पत्रकारों के साथ साझा किया।

इस मॉडल में उन्होंने बताया कैसे उत्तरकाशी में खाली पड़ी जगहों का यूज करके वहां पर अलग अलग पार्किंग तैयार कर जाम की स्थिति पर नियंत्रण किया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग की अलग से व्यवस्था समेत फुटबाल ग्राउंड का मॉडल भी तैयार कर इस मॉडल के जरिए दिखाया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा,आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती है।जनता से जुड़े कामों पर वो जनता के सुझाव लेती है और फिर एक्सपर्ट के साथ मिलकर उस पर काम करती है। इसी कड़ी में दो दिन पहले उन्होंने मौके पर जाकर बाजार के दुकानदारों,स्थानीय लोगों ,बस टैक्सी यूनियन के लोगों से बात की और पार्किंग की दिक्कतों को समझते हुए उनके सुझाव लिए। आज उसपर काम करते हुए कर्नल कोठियाल ने जो मॉडल पार्किंग का बनाया वही स्थानीय जनता और पत्रकारों के बीच रखकर उनके सुझाव भी लिए।उन्होंने कहा उत्तरकाशी मेरी कर्मभूमि है इस देव नगरी को कैसे सुंदर बनाया जाय ताकि पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी कोई दिक्कत ना हो।उन्होंने कहा,पार्किंग का मुद्दा उत्तरकाशी का बड़ा मुद्दा है जिसके लिए आज तक बीजेपी कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया जबकि वो मॉडल बना चुके हैं और इसको बहुत जल्द धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा।

YOU MAY ALSO LIKE

इस मौके पर उत्तरकाशी मुख्यालय से प्रीतम गुम्बर ,नागेंद्र थपलियाल, जया जमनाल, सोनू अरोड़ा,इरशाद कुरेशी,बीरेन्द्र मतुरा,गजपाल अध्य्क्ष बस यूनियन, दीनानाथ नौटियाल सचिव टेक्सी यूनियन,सोवेंद्र मलूरा अध्य्क्ष टेक्सी यूनियन,प्रकाश भद्री,उपस्तिति रहे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here