/ Jan 12, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UP KEDARNATH TEMPLE REPLICA: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के रूप में बनाए जा रहे ‘केदारेश्वर मंदिर’ को लेकर विवाद गहरा गया है। इस निर्माण को लेकर उत्तराखंड के चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने कड़ा विरोध जताया है। पुरोहितों का कहना है कि यह कार्य धार्मिक परंपराओं और उत्तराखंड सरकार के कानूनों का उल्लंघन है, और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।

ये मंदिर सावन के पहले सोमवार को चर्चा में तब आया जब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इसके बाद उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों और धार्मिक संगठनों में रोष फैल गया। उन्होंने इसे मूल केदारनाथ धाम की पवित्रता और विशिष्टता के साथ खिलवाड़ करार दिया। चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने पहले ही चारधाम के नाम, प्रतीक, और प्रतिकृति के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए कानून बना रखा है।

बावजूद इसके, सैफई में बन रहे मंदिर का गर्भगृह और शिवलिंग मूल केदारनाथ जैसा बनाया जा रहा है, जो परंपरा और आस्था का अपमान है। यह पहली बार नहीं है जब केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति को लेकर विवाद हुआ हो। इससे पहले दिल्ली के बुराड़ी और तेलंगाना में भी इस तरह के निर्माण हुए, जिनका तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी कारण इस बार पुरोहित समाज में गहरा आक्रोश है। विवाद के बीच उत्तराखंड सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.