Uksssc Paper leak: 2 लाख का ईनामी मूसा और 1 लाख का ईनामी योगेश्वर राव अरेस्ट

0
261

Uksssc Paper leak लीक मामला

मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के क्रम में परीक्षा लीक मामले में वांछित ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए गए थे.

Jobs scam in uttarakhand

Uksssc Paper leak: आज सूचना प्राप्त हुई की दो लाख का ईनामी सादिक मूसा और एक लाख का ईनामी योगेश्वर राव लखनऊ और आसपास के किसी स्थान पर आ सकता है जिसपर उत्तराखंड एसटीएफ की एक विशेष टीम को रवाना किया गया था।

दोनो पर था ईनाम घोषित

Uksssc Paper leak: पूर्व में ईनाम घोषित होने पर लगातार उत्तर प्रदेश एसटीएफ से उत्तराखंड एसटीएफ का समन्वय बना हुआ था,जिसपर यूपी एसटीएफ लगातार सक्रिय थी

Uksssc Paper leak

Uksssc Paper leak: आज साय को दोनो ईनामी अपराधियो को यूपी STF द्वारा लखनऊ पॉलीटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया गया है साथ ही कुछ घंटों में पहुंची STF उत्तराखंड की टीम को दोनो अभियुक्त को सुपर्द कर हिरासत में ले लिया गया है.

IAS Rambilas Yadav: 5 माह बाद विजिलेंस के सामने आई पत्नी कुसुम ने खोले ये राज, ये जमानत भी लाई साथ