Home काम की खबर उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण में SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण में SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण में SIT द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC Paper leak) द्वारा आयोजित कराई गई परीक्षा एई और जेई के पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। आपको बता दें कि हरिद्वार एसआईटी द्वारा 96 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 21 आरोपियों के अलावा 75 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले एसआईटी ने पटवारी भर्ती परीक्षा लीक प्रकरण में 60 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की है। 

ये भी पढ़ें:
Uniform Civil Code Draft
यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट जून तक होगा तैयार, सीएम धामी ने की घोषणा

UKPSC Paper leak: लाखों की रकम भी कराई गई फ्रीज

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि (UKPSC Paper leak) जांच के दौरान एसआईटी ने 20.49 लाख की रिकवरी भी की है। इसके साथ ही आरोपी अनुराग के बैंक खाते में जमा राशी 13.41 लाख भी फ्रीज कराई गई है। इसी के साथ जेल में बंद निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की भी करीब 35 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें:
दिल्ली दौरे पर सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version