Home काम की खबर भारी बारिश के चलते यात्रियों की बड़ी परेशानी, सोनप्रयाग में ही रोके...

भारी बारिश के चलते यात्रियों की बड़ी परेशानी, सोनप्रयाग में ही रोके गये केदारनाथ तीर्थयात्री

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। ऐसे में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Chardham Yatra 2023) होने लगी है। भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बता दें कि सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए सुबह 11 बजे तक 6048 यात्री रवाना हुए हैं। इसके बाद इतनी तेज बारिश हुई कि यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया गया। वहीं, बारिश और बर्फबारी के चलते धाम में कड़ाके की ठंड पड़ गई।

ये भी पढ़ें:
Cm Dhami Visits Delhi
दिल्ली दौरे पर सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Chardham Yatra 2023: गंगोत्री यमुनोत्री में भी बढ़ी परेशानी

वहीं बारिश और बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी (Chardham Yatra 2023) परेशानी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर मूसलाधार बारिश के बीच यात्री जोखिम भरी आवाजाही कर रहे हैं। उधर, गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से पत्थर, गिर रहे हैं। लेकिन यात्रा सुचारू है। यात्री अपनी जान खतरे में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण में SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version