देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड भाजपा जल्द राज्यसभा खाली हो रही सीट के लिए अपने छह नामों पैनल भेजेगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज मीडिया से रू-ब-रू होते हुए यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार की राज्य और केंद्र की तमाम योजनाएं राज्य में संचालित हो रही हैं। भारत सरकार के पैमाने पर 2 जिले पिछड़े चिन्हित किए गए है। जिसमें हरिद्वार और उद्धमसिंह नगर है। ये दो जिले भारत सरकार के पैरामीटर पर योजनाओं के लाभ के मामले में पिछड़े चिन्हित किए गए हैं। भारत सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले और ये जिले भी पूरा लाभ प्राप्त करें, इसी क्रम में भारत सरकार के मंत्री उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। आज शाम हरिद्वार के दौरे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचेंगे। यहां वह अधिकारियों से वार्ता करेंगे और 2 दिन का प्रवास और योजनाओं का लाभ किस तरीके से आम जनता को मिले इसको लेकर बैठक लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देश भी देंगे।
इतना ही नहीं मदन कौशिक ने बताया कि राज्यसभा की राज्य कोटे की सीट खाली होने वाली है। जिसको लेकर राज्यसभा के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि एक पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा रहा है। इससे केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड में प्रत्याशी का आसानी से चयन हो सके। आने वाले समय में हम इसको लेकर बैठक करेंगे। एक पैनल बनाएंगे और फिर उस पैनल को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा जिसमें 6 नाम भेजे जाएंगे। हालाकि अभी यह नाम किस-किस के होंगे, यह सार्वजनिक नहीं किया गया।