बीजेपी की हर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी लगभगत तय, कल दिल्ली से होगा ऐलान

0
223

देहरादून (संवाददाता-अमित रतूड़ी): उत्तराखंड बीजेपी चुनाव संचालन समिति और कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर नाम लगभग फाइनल कर लिए गए हैं। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और संगठन महामंत्री को नामों के पैनल बनाने के लिए अधिकृत किया है। प्रत्येक विधानसभा सीट से 3-3 दावेदारों के नाम का पैनल बनाकर कल दिल्ली में होने वाली केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के सामने रखा जाएगा। पार्लियामेंट्री बोर्ड की सहमति के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

bjp mukhyalay

आज शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सर्वसम्मति से सभी 70 विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम तय किए गए। अब दिल्ली में होने वाली केंद्रीय पार्लियमेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सर्वसम्मति से फैसला किया गया है और पार्टी ने सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर के प्रत्याशियों के नाम पर अपनी मुहर लगाई है। हालांकि केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि प्रदेश में सभी 70 विधानसभाओं में कौन-कौन से प्रत्याशी होंगे। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर भी पार्टी ने चर्चा की। आगामी दिनों में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की सूची तय करेगी।