/ Mar 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TRUMP ZELENSKY: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई बैठक में जबरदस्त तनातनी देखने को मिली। ट्रंप ने जेलेंस्की पर रूस के साथ युद्ध जारी रखने को लेकर तीखा हमला बोला और उन्हें समझौता करने की सलाह दी। बैठक के दौरान ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज से चर्चा की और कहा कि जेलेंस्की बातचीत के लायक नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने वाल्ट्ज और रुबियो को निर्देश दिया कि वे जाकर जेलेंस्की से कह दें कि अब उनके लिए व्हाइट हाउस छोड़ने का समय आ गया है।
इस पूरे विवाद के बाद जेलेंस्की ने मीडिया से कहा कि वह ट्रंप के साथ हुई बहस के लिए माफी नहीं मांगेंगे, लेकिन उन्हें इस बात का खेद है कि यह सब सार्वजनिक रूप से हुआ। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है, तो यूक्रेन के लिए रूस से लड़ना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि अब जेलेंस्की तभी अमेरिका लौट सकते हैं जब वे शांति वार्ता के लिए तैयार हों।
बैठक के दौरान खनिज संपदा को लेकर होने वाला समझौता भी रद्द कर दिया गया। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ट्रंप ने इस समझौते से इनकार नहीं किया है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उस पर चर्चा नहीं हो सकी। बैठक खत्म होने के कुछ देर बाद ही जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से निकलना पड़ा। इससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि वह चीजों को सुधार सकते हैं, लेकिन उन्हें और समय नहीं दिया गया। इस पूरी घटना ने अमेरिका और यूक्रेन के संबंधों में खटास को और गहरा कर दिया है।
वाशिंगटन डीसी में विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर, 60 से ज्यादा लोग हुए प्रभावित
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.