Home टिहरी गढ़वाल तूफान के बाद टिहरी बांध झील में समुद्र सा उफान, 40 से...

तूफान के बाद टिहरी बांध झील में समुद्र सा उफान, 40 से ज्यादा बोटों को नुकसान

0

नई टिहरी (पंकज भट्ट): मंगलवार देर शाम टिहरी बांध की झील में तेज बारिश के साथ ही तूफानी हवाओं से पानी में उफान आने से 40 से अधिक बोटें आपस में टकरा गई। इस दौरान कुछ लोग टिहरी बांध की झील में भी फंस गए थे। एक वोट चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बोट में सवार चार लोगों को किसी तरह बचा लिया। इससे पहले 2016 में भी टिहरी झील में तूफान आने के बाद बोटों को नुकसान पहुंचा था।

tehri dam me toofan 2

भागीरथी और भिलंगना नदी पर बने टिहरी बांध में कल देर शाम तूफान आने से तबाही मच गई। तूफान आने के बाद मौके पर मौजूद यात्रियों और बोट संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक बोट में सवार गुजरात के यात्री विकेंद्र सिंह, कमली देवी, कमल सिंह और सुमित्रो देवी तेज लहरों में फंस गई। बोट चालक पवन दीप ने जान जोखिम में डालकर सभी गुजरात के पर्यटकों को किसी तरह किनारे लगाया। तूफान के बाद झील  में आए उफान से 40 से अधिक बोटों के इंजन में पानी घुस गया। एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टिहरी बांध झील में तूफान के बाद समुद्र सा उफान आ गया। इससे आस-पास मौजूद बोट संचालकों और पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। तूफान से बोट संचालकों को भारी नुकसान हुआ है।

तूफान के बाद टिहरी बांध झील में समुद्र सा उफान, 40 से ज्यादा बोटों को नुकसान

Exit mobile version