Home Uncategorized अभी भी संचार सुविधाओं से वंचित है उत्तराखंड का ये जनपद

अभी भी संचार सुविधाओं से वंचित है उत्तराखंड का ये जनपद

0

सींमात जनपद पिथौरागढ़ मे संचार सेवाओं के हालात काफी खराब हैं ,वहीं मुनस्यारी, धारचूला के साथ जनपद की कुछ अन्य तहसीलों मे संचार सेवा बदहाल है।चुनाव की तैयारियों के बीच चार विधासभाओं मे आरो द्बारा किए गए बूथों के चिन्हिकरण मे 56 बूथ ऐसे है जंहा पर क्नेकटिविटी उपलब्ध नहीं है ऐसे मे चुनाव के समय पोलिंग पार्टियों को तो परेशानी होगी,

 साथ ही,प्रत्येक घंटे मे जिला चुनाव कंट्रोल रुम को मतदान का प्रतिशत,कुल मतदान की सूचना समय से नहीं मिल पाएगी।आशीष चौहान जिलाधिकारी ने बताया हमने टैली कम्युनिकेशन कंपनी के साथ मिंटिंग करके इन क्षेत्रों मे टैली कम्युनिकेशन से नेटवर्क पाँसबिलिटी पर भी विचार किया, हम यह चाह रहे हैं कि शैडो एरिया कम से कम रहे।

Exit mobile version