Home देश शहीद प्रदीप थापा का पार्थिव शरीर पहुंचा दून, सीएम धामी और मंत्री...

शहीद प्रदीप थापा का पार्थिव शरीर पहुंचा दून, सीएम धामी और मंत्री जोशी ने दी श्रद्धांजलि

0

देहरादून (संवाददाता, अमित रतूड़ी): गोरखा राइफल शहीद हवलदार प्रदीप थापा का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ आज देहरादून पहुंचा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सहित तमाम बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अंतिम दर्शन के लिए शहीद प्रदीप थापा के आवास पहुंचे। भारी संख्या में लोगो का काफ़िला अंतिम दर्शन के लिए हवलदार के घर पर उमड़ा। बताते चलें कि नागालैंड में अपना फर्ज निभाते हुए गोरखा राइफल्स में तैनात हवलदार प्रदीप थापा शहीद हुए थे। सीएम ने शहीद को सैनिक को पुष्पांजलि अर्पित की।

शहीद हवलदार का अंतिम संस्कार टपकेश्वर में किया जाएगा। सीएम ने कहा उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है। उनकी शहादत प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। सरकार सदैव उनके परिवार के साथ खड़ी है।वहीं, कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार सदैव शहीदो के साथ है उनके परिवार को इस मुश्किल वक्त में यह दुख सहन करने की शक्ति मिले।

Exit mobile version