Home थराली थराली में हुआ विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन

थराली में हुआ विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा ग्राहकों की समस्याओ के समाधान (tharali news today) के लिए थराली विकासखण्ड के लोल्टी गांव में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें थराली से भाजपा विधायक भूपालराम टम्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

ये भी पढ़ें:
Union Budget 2023-24
जाने Union Budget 2023 में उत्तराखंड को क्या मिला?

tharali news today: उपभोक्ताओं ने की ये शिकायत

उपभोक्ताओं ने जहां विद्युत विभाग से विद्युत बिलो में आ रही गड़बड़ियों की शिकायत की वहीं विद्युत विभाग (tharali news today) के आला अधिकारियों ने विद्युत विभाग द्वारा bpl परिवारों,निर्धनों और असहायों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:
बच्चों में तनाव कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला

इसके अलावा शिविर में उपभोक्ताओं ने कुल 18 शिकायतें दर्ज की। जिनमे से 15 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गय। वहीं पूर्व में छूटे बिलो को जमा किया गया, जिससे विद्युत विभाग का तकरीबन 50 हजार का राजस्व प्राप्त किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा आमजन को विद्युत दरों ,विद्युत बचत के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version