/ Mar 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
THARALI FIRE: चमोली जिले के थराली तहसील के करूंड़पानी गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हादसे में घर के अंदर सो रही 80 वर्षीय दादी हरमा देवी और 10 वर्षीय पोते अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सदस्य झुलस गए। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जब आग लगी तो घर के पांच सदस्य सो रहे थे।
आग इतनी तेजी से फैली कि दादी और पोते को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, वहीं बाकी तीन सदस्य किसी तरह जान बचाकर बाहर भागने में सफल रहे। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर भी कुछ नहीं कर पाए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशासन की टीम के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच की जा रही है।
चमोली में भारी भूस्खलन से हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल ध्वस्त, आवाजाही पूरी तरह ठप
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.