थानेदार और सिपाही में ही हो गई जमकर ‘जूत पतरम’, SSP ने दोनों को किया निलंबित, There was a fierce fight between the SHO and the constable, SSP suspended both
विवाद के बाद क्लेमेंटटाउन में तैनात उप निरीक्षक आशीष रवियान को बनाया गया थानाध्यक्ष त्यूणी
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून जनपद की हिमाचल प्रदेश और उत्तरकाशी जिले से लगे सीमांत त्यूणी थाने में थानाध्यक्ष और कांस्टेबल के बीच रात्रि गश्त/ड्यूटी लगाने को लेकर जमकर मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए डीआईजी और एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने थानाध्यक्ष त्यूणी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार और कांस्टेबल लोकेंद्र दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, थाना क्लेमेंटटाउन में नियुक्त उप निरीक्षक आशीष रवियान को त्यूणी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
थानेदार और सिपाही में ही हो गई जमकर ‘जूत पतरम’, SSP ने दोनों को किया निलंबित
थानेदार और सिपाही में ही हो गई जमकर ‘जूत पतरम’, SSP ने दोनों को किया निलंबित, There was a fierce fight between the SHO and the constable, SSP suspended both
जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त ड्यूटी लगाने को लेकर उ0नि0 कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष त्यूणी और का0 लोकेंद्र के बीच थाना त्यूणी परिसर में आपस में गाली गलौज व मारपीट की हुई है। इस मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने थानाध्यक्ष त्यूणी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार और कांस्टेबल लोकेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी विकासनगर को सुपुर्द की गई है। इसके साथ ही थाना क्लेमेंटटाउन में तैनात उप निरीक्षक आशीष रवियान को थानाध्यक्ष त्यूणी के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। मामले की जांच विकासनगर क्षेत्राधिकारी जल्द एसएसपी देहरादून को सौंपंेंगे।