सुलह के लिए पहुंचे पति को पत्नी ने थाने में ही पीटा, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया

0
502
devbhoomi

महिला हेल्पलाइन की तारीख पर आए पति की पत्नी ने थाने के बाहर कर दी पिटाई

हल्द्वानी (पंकज अग्रवाल): हल्द्वानी में उस समय हंगामा मच गया जब कोतवाली के सामने महिला हेल्पलाइन की तारीख के लिए पति थाने पहुंचा और उसकी पत्नी और ससुरालवालों ने धुनाई कर दी। पत्नी ने आव देखा न ताव और थाने के सामने ही पति को पीटना शुरू कर दिया। बमुश्किल महिला पुलिस कांस्टेबल ने बीच-बचाव कर पीड़ित पति को बचाया।

devbhoomi uttarakhand news

बता दें कि 1 साल पहले पीलीभीत निवासी एक व्यक्ति की शादी हल्दूचौड़ की महिला के साथ हुई थी। एक साल के बाद ही पति-पत्नी में विवाद हो गया था, जिसके चलते पत्नी ने महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी में अपने पति के खिलाफ शिकायत की। महिला हेल्पलाइन में आज पति तारीख पर आया तारीख के बाद जैसे ही पति पत्नी थाने से बाहर निकले तो पत्नी और उसके परिजनों ने पति की जमकर पिटाई कर दी। थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने बमुश्किल पीड़ित व्यक्ति को बचाया। फिलहाल पति का कहना है कि हम दोनों का विवाद चल रहा है और महिला हेल्पलाइन से मेरे पास फोन आया था। शादी के एक साल बाद से ही पत्नी मायके में रह रही है और मुझे आए दिन परेशान करती है। आज इसके चलते उसके परिजन और पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी। इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन में पति के द्वारा की गई है।

devbhoomi

uttarakhand news

सुलह के लिए पहुंचे पति को पत्नी ने थाने में ही पीटा, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया