Home काम की खबर सीमांत में सर्दी का प्रकोप, अलाव का सहारा लेने को मजबूर लोग

सीमांत में सर्दी का प्रकोप, अलाव का सहारा लेने को मजबूर लोग

0

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): चमोली जिले के ऊपरी हिमालयी छेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद अब निचले इलाकों में तेज बर्फ़ीली सर्द हवाओं नें जबरदस्त शीतलहर पैदा कर दी है। बात अगर सूबे के अंतिम सरहदी सीमांत नगर जोशीमठ की करें तो यहां भी बर्फबारी के बाद ठण्ड और ठिठुरन से नगरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर के मुख्य बाजार के तिराहों, नटराज चौक,TCP मार्केट सहित अन्य चौराहों पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा राहगीरों के लिए शीत लहर और सर्दी से राहत दिलाने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं आज सुबह से ही अधिकांश मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी सर्दी और शीत लहर से सीमांत वासियों को राहत नहीं मिलेगी।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

Exit mobile version