Home काम की खबर भारी बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित, यहां रास्ते हुए पूरी तरह बंद

भारी बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित, यहां रास्ते हुए पूरी तरह बंद

0

उत्तरकाशी (संवाददाता- विनीत कंसवाल): उत्तरकाशी में मौसम ने एक बार फिर बदली करवट, जहां झाला, हर्षिल सहित कई क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते यातायात प्रभावित हुआ है, तो वहीं बीआरओ लगातार सड़क खोलने का कार्य कर रही है।

उत्तरकाशी में गत दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से गंगोत्री तक रास्ते जगह-जगह बंद है। इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

जिले में गत मंगलवार दोपहर से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है। निरंतर हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण एक हजार फीट तक की ऊंचाई पर बसे गांव बर्फ से ढक गए हैं। बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप, हर्षिल, धराली व भैरव घाटी से गंगोत्री तक का रास्ता पूरी तरह बंद है। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। इसके साथ ही हर्षिल-मुखबा, पयारा-झाला, जसपुर-पुराली तथा कमद-अंयारखाल,सहित मोरी क्षेत्र के सांकरी जखोल मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण बंद हो गया है। इससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए बीआरओ के दो व्हील लोडर, 02 डोजर सहित 40 मजदूर मार्ग को सुचारू करने में जुटे हैं।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

Exit mobile version