/ Jul 15, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TESLA INDIA LAUNCH: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित शुरुआत कर दी है। 15 जुलाई 2025 को कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपने पहले ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ का उद्घाटन किया और इसके साथ ही मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया। यह टेस्ला की भारत में पहली पेशकश है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹60 लाख रखी गई है, जबकि लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट की कीमत ₹68 लाख है।
टेस्ला मॉडल Y एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV है जो स्टाइल, तकनीक और प्रदर्शन का शानदार संतुलन पेश करती है। लॉन्ग रेंज AWD वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 574 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है, जो भारत जैसे बड़े और विविध भौगोलिक देश के लिए खास मायने रखता है। यह वाहन 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है, जो इसे न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल बनाता है बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी अव्वल रखता है।
गाड़ी में 15.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वाहन के लगभग सभी कंट्रोल्स को एक ही जगह से संचालित करता है। इसके अलावा पैनोरमिक ग्लास रूफ, डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर, और टेस्ला का एडवांस्ड ऑटोपायलट सिस्टम इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए भी 8 इंच का एक डिस्प्ले लगाया गया है, जो इसकी प्रीमियम फील को और भी मजबूत करता है।
मुंबई में एक्सपीरियंस सेंटर टेस्ला का भारत में पहला रिटेल शोरूम है, जहां ग्राहक गाड़ियों की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने मॉडल Y की बुकिंग अपनी वेबसाइट पर शुरू कर दी है और पहली डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। टेस्ला जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में भी अपने शोरूम खोलने की तैयारी में है। दिल्ली का अगला शोरूम जुलाई 2025 के अंत तक शुरू हो सकता है। टेस्ला भारत में मॉडल Y के बाद मॉडल 3 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। मॉडल 3 की अनुमानित कीमत ₹29.79 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है और इसे 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
देवप्रयाग में भूस्खलन, बोल्डर और मलबा गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, राहत कार्य जारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.