/ Mar 24, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल की हालत गंभीर, इसलिए हुए अस्पताल में भर्ती

TAMIM IQBAL: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार सुबह हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग (DPL) में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेल रहे थे, जब उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें ढाका के शेख फजीलाटुन्नेसा मुजीब मेमोरियल केपीजे स्पेशलाइज्ड अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और फिलहाल उनकी हालत एयरलिफ्ट किए जाने के लायक नहीं है।

TAMIM IQBAL
TAMIM IQBAL

TAMIM IQBAL की मैच के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत

तमीम इकबाल सोमवार को सावर में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे ढाका प्रीमियर लीग मैच में हिस्सा ले रहे थे। टॉस के दौरान वे बिल्कुल ठीक थे, लेकिन शाइनपुकुर की पारी के दौरान उन्हें असहज महसूस हुआ। पहले उन्हें मैदान पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद मेडिकल टीम उन्हें अस्पताल ले गई।एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमीम का ECG किया गया, जिसमें हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। अस्पताल से लौटने के दौरान उन्हें दोबारा सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें फिर से अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताया और फिलहाल उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा गया है।

TAMIM IQBAL
TAMIM IQBAL

ढाका प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन

तमीम इकबाल इस सीजन में शानदार फॉर्म में थे। वह ढाका प्रीमियर लीग में अब तक चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। सात मैचों में उन्होंने 73.60 की औसत और 102.50 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। हाल ही में 9 मार्च को उन्होंने 112 गेंदों में 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए थे, जिससे उनकी टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने पारटेक्स स्पोर्टिंग क्लब को सात विकेट से हराया था। इसके अगले ही मुकाबले में उन्होंने 96 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाकर अपनी टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई थी।

ये भी पढिए-

MUMBAI INDIANS
MUMBAI INDIANS

आईपीएल 2025 में MI के पहले मुकाबले की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या पर लगा बैन

इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास

TAMIM IQBALने इसी साल जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2023 में खेला था। 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले इस अनुभवी बल्लेबाज ने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 के औसत से 5134 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 243 मैचों में 36.65 के औसत से 8357 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 78 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 24.08 की औसत से 1758 रन दर्ज हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.