/ Dec 03, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TAJ MAHAL BOMB THREAT: आज यानि मंगलवार को आगरा स्थित ताजमहल को उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मचा गया, पर्यटन विभाग को एक ईमेल मिला, जिसमें लिखा था कि ताजमहल में बम लगाया गया है, जो सुबह 9 बजे फट सकता है। इस ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और तुरंत जांच शुरू कर दी। मंगलवार सुबह पर्यटन विभाग को एक अज्ञात ईमेल मिला। इस मेल में साफ-साफ लिखा था कि ताजमहल में बम लगाया गया है। यह सुनकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए तुरंत साइबर टीम सक्रिय हो गई।
जैसे ही धमकी भरी ईमेल मिली, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और बम निरोधक दस्ते की टीम ताजमहल परिसर पहुंच गई। उन्होंने स्मारक के हर कोने की गहन जांच की। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है। धमकी मिलने की इस घटना के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। स्मारक के आसपास आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सख्ती से जांच की जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। हर बार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और धमकी देने वालों को गिरफ्तार भी किया। पुलिस का मानना है कि इस बार भी धमकी देने वाले को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस और साइबर सेल की टीम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। मेल कहां से और किसने भेजा, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, ताजमहल और उसके आसपास की सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद है।
स्मार्ट मीटर की मिलेगी हर जानकारी, UPCL ने जारी किया टोल फ्री नंबर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.