/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
AKSHARA SINGH: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी उन्हें किसी मैसेज के बजाय सीधे कॉल के जरिए दी गई, जिसमें 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी। धमकी देने वाले व्यक्ति ने यह रकम दो दिन के भीतर देने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा अभिनेत्री की हत्या करने की धमकी दी गई। बीते 11 नवंबर की रात करीब 12:20 बजे अक्षरा सिंह को दो अलग-अलग फोन नंबरों से कॉल आईं। जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, सामने से गाली-गलौज की गई और धमकी दी गई।
आरोपी ने कहा कि यदि अक्षरा सिंह ने दो दिन के भीतर 50 लाख रुपए नहीं दिए, तो वह उन्हें जान से मार देगा। इस धमकी से डरकर अक्षरा सिंह ने तुरंत दानापुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। अक्षरा सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी बवाल मच गया है।
अक्षरा सिंह एक प्रमुख भोजपुरी अभिनेत्री हैं, जो 30 अगस्त 1993 को मुंबई में जन्मी थीं। उनके माता-पिता भी फिल्मों में काम करते थे। बचपन से ही अभिनय, डांस और सिंगिंग में रुचि रखने वाली अक्षरा ने 16 साल की उम्र में थिएटर से अपना करियर शुरू किया और 2010 में भोजपुरी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू किया। इस फिल्म की सफलता के बाद वह रातों-रात स्टार बन गईं। अक्षरा अब तक 50 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और रवि किशन, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। आज उन्हें भोजपुरी सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्रियों में गिना जाता है।
नवंबर में थिएटर्स में मचाएंगी तहलका ये फिल्में, तैयार हो जाइए एंटरटेनमेंट के लिए
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.