/ Oct 02, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SWACHH BHARAT MISSION: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के दस वर्ष पूरे होने पर स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने सभी भारतीय नागरिकों से स्वच्छ भारत की भावना को और मजबूत करने के लिए इस पहल में जुड़ने की अपील की। दिल्ली में आयोजित एक स्वच्छता अभियान के दौरान पीएम मोदी ने खुद झाड़ू उठाकर स्वच्छता का महत्व समझाया और लोगों से इस मुहिम का हिस्सा बनने का आग्रह किया। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को देश में बेहतर स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान से जुड़ी तस्वीरें साझा कीं और सभी को अपने आसपास सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में हर नागरिक का योगदान जरूरी है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भी ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। नड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता के आह्वान को प्रधानमंत्री मोदी ने जन आंदोलन का रूप दे दिया है।
ये भी पढिए- निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR का आदेश, इलेक्टोरल बॉन्ड्स से वसूली के आरोप
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.