देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है। बड़ी संख्या में
YOU MAY ALSO LIKE
तमाम प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया, इसी के तहत कांग्रेस के कैंट विधानसभा से प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून तहसील पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होने बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में हर वर्ग परेशान है। महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार बीजेपी को सबक सिखाकर कांग्रेस को सत्ता में लाने जा रही है।
आपको बता दें कि राज्य में नामांकन पत्र 28 जनवरी तक भरे गए। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जाएगी। उम्मीदवार 31 जनवरी तक अपना पर्चा वापस ले सकेंगे। जबकि राज्य में मतदान 14 फरवरी को कराया जाएगा। वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 10 मार्च को कराई जाएगी।
Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here