/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SHAHRUKH KHAN: सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में रहने वाले एक व्यक्ति, फैजान खान द्वारा दी गई है, जिसने अभिनेता से भारी फिरौती की मांग की है। शाहरुख खान ने मामले की रिपोर्ट मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है और मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंचकर इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान को एक कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसमें उनसे पैसे की भारी रकम मांगी गई थी। इस घटना के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि धमकी कॉल रायपुर से की गई थी, लेकिन रायपुर पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि मुंबई पुलिस अब फैजान खान को नोटिस जारी कर रही है, जिसे आरोपित किया गया है।
सलमान खान को फिर मिली जान की धमकी, 5 करोड़ की मांग
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.