यूक्रेन से सही सलामत घर लौटा प्रथम, परिजनों ने ली राहत की सांस

0
229
54 4

हरिद्वार (संवाददाता- अरुण कश्यप): रूस के हमले के बाद यूक्रेन के हालात बेहद खराब है, वहां के नागरिक इस युद्ध के बीच भयंकर समस्या में है। युद्ध के

YOU MAY ALSO LIKE

माहौल के बीच अभी भी यूक्रेन में कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं जिसकी वजह से यहां उनके परिजन परेशान हैं। ऐसे में जो छात्र हाल ही में यूक्रेन से वापस लौटे हैं उनके परिजन राहत की सांस ले रहे हैं।

इसी कड़ी में हरिद्वार निवासी प्रथम झांब नाम का युवक भी यूक्रेन की राजधानी कीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। लेकिन हालातों को बिगड़ता देख प्रथम के माता-पिता ने उन्हें 18 फरवरी को वापस घर बुला लिया था। फिलहाल प्रथम परिवार के साथ खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और यूक्रेन में फंसे अपने दोस्तों से लगातार संपर्क करके उन्हें हौसला दे रहे हैं।

प्रथम झाम्ब का कहना है कि एम्बेसी के नोटिस के तुरंत बाद ही उन्होंने तो अपनी फ़्लाइट बुक करा ली और भारत लौट आये, लेकिन वहां अभी भी हालत खराब है और कई साथी यूक्रेन में फंसे हुए है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here